लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते 27 सितंबर को नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ट्वीट कर ये आदेश जारी किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'खराब मौसम और अतिवृष्टि को देखते हुए लखनऊ जनपद के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में कल दिनांक 27 सितंबर को अध्ययन अवकाश तत्काल प्रभाव से घोषित किया जाता है। निर्वाचन व नामांकन प्रक्रिया सामान्य रूप से चलती रहेगी।'
दरअसल, लखनऊ व आसपास के जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, बृहस्पतिवार को भी बारिश जारी है। जिसके चलते प्रशासन ने ये फैसला लिया है।