जिले के एक राजकीय इंटर कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से एक सेक्शन संचालित होगा। प्राथमिक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के प्रति अभिभावकों का रुझान बढ़ने से सरकार ने इस प्रयोग को इंटर कॉलेज तक ले जाने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय पांडेय ने पिछले दिनों अपर निदेशक राजकीय अंजना गोयल और अपर निदेशक बालिका को पत्र लिखकर इस संबंध में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।
प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम का प्रयोग सफल होने के बाद सरकार ने इसी साल फरवरी में पांच हजार प्राथमिक और एक हजार उच्च प्राथमिक स्कूलों में अंग्रेजी से पढ़ाई कराने का निर्णय लिया था। अब इंटर कॉलेज स्तर पर अंग्रेजी का एक सेक्शन शुरू किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी शिक्षा से जोड़ा जा सके।
पूर्व से संचालित परिषदीय प्राथमिक अंग्रेजी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृद्धि होने और उनके ठहराव पर सकारात्मक असर पड़ने से ही इन स्कूलों की संख्या बढ़ाने का निर्णय सरकार ने लिया था। प्रदेश के अधिकांश जिलों में शिक्षकों व अभिभावकों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से न सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का स्वागत किया बल्कि इनकी संख्या में वृद्धि का अनुरोध किया था।
खास-खास
75 जिलों के एक राजकीय इंटर कॉलेज में एक सेक्शन अंग्रेजी का शुरू होगा
411 बालक और 405 बालिका राजकीय इंटर कॉलेज वर्तमान में पूरे प्रदेश में हैं