अनुरोध
सम्मानित संघनिष्ठ साथियो!
आप सभी को अवगत कराते हुये अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा कि राजकीय शिक्षक संघ,उत्तर प्रदेश द्वारा आप सभी के विचारों समस्याओं,
अभिव्यक्तियों ,बहुमूल्य सुझावों,राजाज्ञाओं और सूचनाओं के मंच के रूप में राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के समाचारपत्र "सम्पूर्ण - दर्शन"
का प्रकाशन 2006 से किया जा रहा है अब आप सबके समक्ष ऑन लाईन भी उपलब्ध है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मंच पर अपनी बहुमूल्यअभिव्यक्तियों ,फोटोज,स्तरीय संस्मरणों,नवाचारों ,उपलब्धियों आदि को प्रकाशनार्थ प्रेषित
कर अनुग्रहीत करने का कष्ट करें।
जिससे सभी साथी लाभान्वित हो
सकें।।
आपके बहुमूल्य सहयोग की प्रतीक्षा में....।।
निवेदन
संपादक
(पारसनाथ पाण्डेय)
"संम्पूर्ण दर्शन"
प्रान्तीय अध्यक्ष
राजकीय शिक्षक संघ,उ.प्र संघ,उत्तर प्रदेश।