सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग,उ0प्र0 शासन श्री आर रमेश ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सम्बोधित पत्र में निर्देश दिया कि प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग,उ0प्र0 शासन के पत्र संख्या 48/पी.एस/एस. ई/2019 दिनांक 17.10.2019 द्वारा आदेशित किया जाता है कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत वित्त विभाग के शासनादेश संख्या-13/2019/ ए-1-942/दस-2019-3(2)/87 दिनांक 12 अक्टूबर,2019 द्वारा समस्त राज्य कर्मचारियों व सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं,शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य रभारित कर्मचारियों को वेतन/पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान दिनांक 25 अक्टूबर,2019 को किये जाना सुनिश्चित करें।
दीपावली से पहले वेतन, पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा