अपर मुख्य उ०प्र शासन श्री संजीव मित्तल प्रदेश ने .दीपावली से पूर्व वेतन का भुगतान के सम्बन्ध में दिए निर्देश उन्होंने अपने पत्र में कहा कि दिनांक 26 अक्टूबर 2019 को बैंक अवकाश व दिनांक 27 अक्टूबर, 2019 को दीपावली के पर्व पर सार्वजनिक अवकाश होने केवारण धी राज्यपाल महोदय समस्त राज्य कर्मचारियों व महायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण मम्याओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा कार्य प्रभावित कर्मचारियों का वेतन एव उत्तर प्रदेश के कोपागागे में पेंशन प्राप्त करने वाले ममन्न पेशनर प्रदेश उत्तर /पारिवारिक पेंशनरों को माह अक्टूबर, 2019 की पेंशन/पारिवारिक पेंशन का भुगतान दिनाक 25 अक्टूबर, 2019 का किये जाने की महर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इन आदेशों का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
दिवाली से पूर्व वेतन भुगतान आदेश