अपर शिक्षा निदेशक मा0 डा0 महेन्द्र देव द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कुछ लोग फ़र्ज़ी नियुक्त पत्र लेकर जोइनिंग करने के फ़िराक में है उन्होंने बताया श्री रमेश, अपर शिक्षा निदेशक मा0),उत्तर प्रदेश के हस्ताक्षर से परिचारक, वाहन चालक, कनिष्ठ सहायक एवं लेखाकार के पद पर नियुक्तियां की गयी है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा निदेशालय,उ0प्र0,प्रयागराज में नियुक्ति-4 नाम का कोई अनुभाग नही है।
2-शासन द्वारा परिचारक (चतुर्व श्रेणी) के पद पर भर्ती पर रोक लगायी गयी है। 3-लेखाकार के नियुक्ति प्राधिकारी निदेशक आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा उ0प्र0, लखनऊ है। 4-अधीनस्य कार्यालयों के कनिष्ठ सहायक के नियुक्ति प्राधिकारी संबंधित मण्डल के मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक है। तत्समय अपर शिक्षा निदेशकामा०) के पद पर श्री रमेश कार्यरत नही ये तत्कालीन अपर शिक्षा निदेशक(मा०) के फर्जी हस्ताक्षर से तथाकथित जियुक्ति पत्र जारी किया गया है, जो निदेशालय से डिस्पैच/जारी नहीं किया गया है।
अत एव उक्न तयाकवित जियक्ति पत्र पूर्णतया फर्जीक उक्त फर्जी नियुक्ति पत्र के क्रम में किसी भी व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण न कराये, यदि किसी व्यक्ति को कार्यभार ग्रहण करा लिया गया है तो तत्काल उसकी सेवाएं समाप्त करते हुये उसके द्वारा दिये गये अभिलेखों के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट(एफ.आई.आय) दर्ज करायें। तथा उक्त स्थिति से अवगत करायें।