निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश ने समूह 'क', 'ख' शैक्षिक में कार्यरत राजपत्रित वेतनकम एवं खण्ड शिक्षा आधकारियों की वर्ष 2018-19 की वार्षिक गोपनीय आख्या उपलब्ध किये जाने के दिए निर्देश

  निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश ने  प्रदेश के समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश। 2-समस्त मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक). 3-समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), ७ 4-समस्त प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान,को उत्तर प्रदेश के शैक्षिक संस्थाओं में अन्तर्गत कार्यरत् समूह 'क', 'ख'  में कार्यरत् राजपत्रित वेतनकम एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की वर्ष 2018-19 की वार्षिक गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश  दिए हैं कि  कृपया निदेशालय के पत्रांक सेवा लेखा/03-503/2019-20 दिनाकः 09.05.2019 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जो माध्यमिक शिक्षा/बेसिक शिक्षा/साक्षरता एव वैकल्पिक शिक्षा (उदू एव प्राच्य भाषायें) एवं राज्य शैक्षिक अनसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत कार्यरत् समूह 'क', 'ख' शैक्षिक संस्थाओं में कार्यरत् राजपत्रित वेतनकम एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों की वर्ष 2018-19 की वार्षिक गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने के संबंध में है।


उक्त के संबंध में सूच्य है कि उपर्युक्त पत्र के माध्यम से निदेशालय द्वारा निर्देशित किया गया था कि अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों की वर्ष 2018-19 की गोपनीय आख्या पर अपनी प्रविष्टि अंकित करते हुये अगले स्तर पर प्रविष्टि हेतु निदेशालय को उपलब्ध कराये, किन्त। अधिकांश अधिकारियों की गोपनीय आख्यायें अद्यतन अप्राप्त हैं। गोपनीय आख्यायों की आवश्यकता शासन/विभाग को पदोन्नति व अन्य सेवा संबंधी कार्यवाही सम्पन्न करने हेतु पड़ती है। गोपनीय आख्या के अभाव में पदोन्नति व अन्य सेवा संबंधी कार्यवाही अवरूद्ध होती है। विगत वर्षों की गोपनीय आख्याओं की उपलब्धता की धीमी गति पर शासन द्वारा अप्रसन्नता प्रकट की गयी है। अतएव आपको पुनः निर्देशित किया जाता है कि विगत वर्षों से वर्ष 2018-19 तक की लम्बित गोपनीय आख्यायें निर्धारित प्रपत्र पर निदेशालय के सन्दर्भित पत्र दिनाक. 09.05.2019 में दिये गये निर्देशों के कम में निदेशालय के शिक्षा सेवा लेखा अनुभाग को 15 दिनों के भीतर उपलब्ध कराना सनिश्चित करें। यदि भविष्य में किन्ही सेवा संबंधी प्रोन्नति आदि के प्रकरणों में किसी भी। अधिकारी की वार्षिक गोपनीय आख्या अपूर्ण पायी जाती है अथवा समयावधि में पूर्ण न कराकर शासन विभाग को अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु प्रेषित नहीं किया जाता है तो इसका उत्तरदायित्व संबंधित का होगा एवं उक्त हेतु प्रतिकूल मन्तव्य स्थापित करने की कार्यवाही की जा सकती है।


कृपया उपर्युक्त निर्देशानुसार अपक्षित गोपनीय आख्यायें तत्काल निदेशालय के शिक्षा राव लेखा अनुभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।। भवदीय, --21008 डा0(सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह) शिक्षा निदेशक (बे०), उ0प्र0 निशातगंज, लखनऊ।