मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यूपी बोर्ड की इंटर परीक्षा 2019 में पास करने छात्र-छात्रओं को विशेष छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की है। यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बारहवी में विज्ञान में वर्ग में 333 अंक वाणिज्य वर्ग में 314 अंक तथा मानविकी में 303 पाने छात्र छात्राओं विशेष छात्रवृत्ति के लिए यूपी बोर्ड के कुल 11460 मेधावी में से वैज्ञानिक वर्ग, वाणिज्य वर्ग एवं मानविकी वर्ग के छात्र-छात्राओं 3ः2ः1ः के अनुपात में छात्रवृत्ति देने का निर्देश दिया है। बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभवकों की वार्शिक आय आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यूपी बोर्ड- मेधावी छात्र छात्रओं को मिलेगी छात्रवृत्ति