माध्यमिक कॉलेजों में हर सुविधा के लिए तय किए गए मानक
इस बार सबसे अधिक 50 अंक वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी के साथ ही डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस लगाने पर मिल रहे हैं। यह इसीलिए किया गया है ताकि अधिकाधिक कालेज इससे लैस हो जाएं। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार भी करीब आठ हजार से अधिक कालेज ही परीक्षा केंद्र बन सकेंगे। बोर्ड मुख्यालय ने केंद्र निर्धारण से संबंधित शिकायतों को सुनने के लिए भी प्रावधान किया है। सचिव नीना श्रीवास्तव का कहना है कि तय समय में प्रक्रिया पूरी होगी माध्यमिक कालेजों में हर सुविधा के लिए तय किए गए अंक, अगले माह के अंत तक जारी होगी केंद्र निर्धारण की सूची