हवा कुछ इस कदर जहरीली हो चुकी है कि सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। बच्चे काफी नाजुक होते हैं ऐसे में अपने बच्चों को इस जहरीले वायु प्रदूषण से बचाना एक समस्या है। घर से बाहर रखें ख्याल बच्चों को बहुत भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ले जाने से बचें। बहुत ज्यादा बिजी रहने वाली रोड की अपेक्षा शांत रास्ते का चुनाव करें ताकि वाहनों के धुएं से बचा जा सके।
प्रयास करें कि घर से बाहर जाने के लिए आप वाहन का इस्तेमाल न करें और हो सके तो साइकिल का इस्तेमाल करें। बच्चों को प्रदूषण से बचाने के लिए खेतों की कटाई के बाद बचा फूस, घरेलू कूड़ा जलाना बंद करें, ऐसा करने से काफी प्रदूषण फैलता है, आप चाहें तो घरेलू कचरे की रीसाइक्लिंग कर उससे खाद भी बना सकते हैं जो कि पेड़-पौधों के लिए काफी फायदेमंद भी रहेगी। ऐसा करने से आप वातावरण को साफ-सुथरा रखने में एक अहम भूमिका निभाएंगे। दर्वल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के अनुसार- वायु प्रदूषण के स्तर पर नजर रखें और अपने बच्चे को इसके बारे में बताएं और यह भी बताएं कि यह प्रदूषण कितना नुकसानदायक है। बच्चे को मास्क का महत्व बताएं ताकि आपकी गैर मौजूदगी में भी वो अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक रह सकें।