राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश का एक शिष्टमंडल पारस नाथ पांडेय के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री माननीय डॉ दिनेश शर्मा जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा और याद दिलाया कि 06 अगस्त 2019 को राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के साथ संपन्न हुई बैठक में 11 सूत्री मांग पत्र पर निर्णय लिए गए थे जिस पर अभी तक आशातीत परिणाम नहीं आए हैं कृपया तत्काल बैठक आहूत कर समीक्षा की जाए तथा निर्णय को लागू करने हेतु संबंधित अधिकारियों को तत्काल अनुपालन के निर्देश दिए जाएं ।
उप मुख्यमंत्री जी ने राजकीय शिक्षकों को एसीपी प्रदान करने,मंडल परिवर्तित तथा सर्वोच्च न्यायालय के समादर उत्तराखंड की भांति तदर्थ नियुक्त शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रदान करने, प्रधानाचार्य पदों को तत्काल पदोन्नति से भरने का निर्देश प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को दिया। उप मुख्यमंत्री जी ने प्रमुख सचिव को यह भी निर्देश दिया संगठन के साथ बैठक कर तत्काल सभी मांगों पर प्राथमिकता पर निर्णय कराए जाएं।
सूच्य हो कि संघ के अध्यक्ष श्री पारसनाथ पांडेय ने प्रवक्ता प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाचार्य पदों पर द्रुत गति से पदोन्नति करने, प्रधानाचार्य पदों पर हो चुकी डीपीसी सूची को तत्काल जारी करके पदस्थापन करने, प्रधानाध्यापक पदों से प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर डीपीसी कराने, छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के साथ बंचिंग की सुविधा प्रदान करते हुए वेतन निर्धारण , एसडीआई संवर्ग का प्रधानाचार्य पदों से 17% कोटा समाप्त करने, क्लास 2 पदों में प्रमोशन हेतु महिला और पुरुष का कोटा 50/50 करने,ऑनलाइन स्थानांतरित शिक्षकों को रिलीब करने, राजकीय शिक्षकों के चयन/प्रोन्नत वेतनमान, अवकाश, एनओसी आदि के प्रकरणों का निस्तारण मंडल स्तर पर करने के निर्देश प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को दिए गए। पारसनाथ पाण्डेय ,प्रांतीय अध्यक्ष छाया शुक्ला प्रांतीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश