प्रवक्ता(महिला/पुरूष शाखा) तथा प्रधानाध्यापिका के पद पर पदोन्नति हेतु मॉगी गयी गोपनीय आख्या

 प्रवक्ता (पुरूप/महिला) तथा प्रधानाध्यापिका के पद पर पदोन्नति हेतु आपके मण्डल में कार्यरत सहायक अध्यापिकाओं/प्रवक्ताओं की निर्धारित प्रपत्र पर भरकर दिनांक 8-11-2019 को हुई माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की मंथन बैठक में उपलब्ध करायी गयी गोपनीय आख्याओं को दिनांक 16-11-2019 तक विशेष वाहक के माध्यम से प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे.परन्तु सहारनपुर मण्डल को छोड़कर सभी मण्डलों ने उक्त वॉपित गोपनीय आख्यायें उपलब्ध नहीं करायी गयी है जिससे पदोन्नति की कार्यवाही बाधित है।


 दिनांक 08-11-2019 को हुई माननीय उप मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश की मंथन बैठक में आपको उपलब्ध करायी गयी निर्धारित प्रपत्र पर अप्राप्त बॉछित गोपनीय आख्यायें परास्नातक का प्रमाण पत्र अनुशासनात्मक कार्यवाही न होने का प्रमाण पत्र एवं एक से अधिक विषय में परास्नातक होने की स्थिति में परियताकम में पदोन्नति हेतु विकल्प पत्र तथा संलग्न सूची में अंकित प्रधानाध्यापिका पद पर पदोन्नति हेत् स0अ0/प्रवक्ता की गोपनीय आख्या प्रत्येक दशा में 20 नवम्बर, 2019 विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।वॉछित गोपनीय आख्यायें उक्त तिथि तक उपलब्ध न करानं जान पर यह मान लिया जायेगा कि आप द्वारा गोपनीय आख्या उपलब्ध कराने में कोई रूचि नहीं है अतएव ऐसी स्थिति में गोपनीय आख्यायें उपलब्ध न कराने वाले अधिकारियों के विरुद्ध शासन को अवगत करा दिया जायेगा।