मॉग संख्या 1-राजकीय शिक्षक राज्य कर्मचारी हैं अतः इन शिक्षकों को राज्य कर्मचारियों की भॉति 10, वर्ष,16 वर्ष एवं 26 वर्ष की सेवा पर स्तरोन्नयन वेतनमान (ए0सी0पी0) का लाभ प्रदान किया जाय। माँग.सं0.2-राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति तिथि को ही मौलिक नियुक्ति तिथि मानकर, जारी वरिष्ठता सूची में संशोधन कर प्रमोशन किये जॉय। (a) 1990-91,92 में एल0टी0 सम्वर्ग में विभागीय चयनसमिति द्वारा (तदर्थ) नियुक्त शिक्षकों को भी प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान करते हुए उत्तराखण्ड की भॉति नोशनल प्रमोशन दिये जॉय।(b)२ उत्तराखंड से आये शिक्षकों को पारस्परिक,मेडिकल, दाम्पत्य नीति आदि सभी को समान मानते हुए वरिष्ठता प्रदान की जाय।(c)२ २ उत्तर प्रदेश में नियक्त मंडल परिवर्तित शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता प्रदान की जाय। मॉग. सं0.3–प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक तथा प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति के लिए डी0पी0सी0 कराई जाय। (a) प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन की डी०पी०सी० हो चुकी हैं अतः शीघ्र पदस्थापन किया जाय। (b) प्रधानाध्यापक पदों से प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन के लिए पात्रता हेतु सेवा अवधि में शिथिलता प्रदान की जाय। (c)२ एल0टी0 एवं प्रवक्ता संवर्ग से प्रधानाध्यापक तथा एल0टी0 से प्रवक्ता संवर्ग के पदों पर प्रमोशन किए जाये। माँग सं0. 3-राजकीय शिक्षकों के वेतन निर्धारण में छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुसार बंचिंग सविधा का लाभ प्रदान किया जाय। माँग.सं0. 4-एल0टी0 प्रोन्नत वेतनमान के ग्रेड-पे 5400/ लेवल-10 में वेतन बैंड 15600- 39100 में वेतन निर्धारण पर मूल वेतन में 200/कम हो जाता है इसलिए वेतन मैट्रिक्स की उच्च कोष्ठिका में वेतन निर्धारित किया जाय. मॉग.सं0.5- एल0टी0, प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य के वेतनमान कमशः 4800/,5400/ 6600/एवं 7600/ग्रेड वेतन में उच्चीकृत किया जाय तथा 4800 ग्रेड पे प्राप्त शिक्षको को भी राजपत्रित घोषित किया जाय। माँग.स.06- एस0डी0आई0 संवर्ग (खण्ड शिक्षाधिकारी) पद वेसिक शिक्षा का है इसलिए इन पदों को वेसिक शिक्षा तक ही सीमित रखकर इनकी पदोन्नति राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में न करके केवल वेसिक शिक्षा के पदो पर ही की जाय एवं 17 % कोटा समाप्त किया जाय। माँग.सं0.7 ऑनलाइन ट्रांसफर व्यवस्था के तहत स्थानान्तरित हए शिक्षक-शिक्षिकाओं को बिना शर्त कार्यमुक्त करते हए नवीन पदों पर अविलम्ब कार्यभार ग्रहण कराया जाय। माँग.सं0.8-राजकीय शिक्षकों के ट्रांसफर, प्रमोशन, वरिष्ठता, सेवा नियमावली एवं समस्त रखरखाव को शिक्षा निदेशालय, प्रयाग राज से हटाकर शिविर कार्यालय, लखनऊ को दिया जाय। तथा जी.पी.एफ.,पेंशन, चयन/प्रोन्नत वेतनमान एवं अवकाश आदि प्रकरणों का आबंटन मण्डल/जिला स्तर पर किया जाय तथा सारी प्रकिया आनलाइन की जाय। माँग.सं0.9–बाल्य-देखभाल अवकाश की स्वीकृति चिकित्सा अवकाश की भॉति विद्यालय स्तर पर की जाय। मॉग.सं0.10-बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के बन्डल बाहक के कार्य में शिक्षकों को न लगाया जाय।
राजकीय शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश का मांगपत्र