सहायक अध्यापक (पुरुष/महिला) के आनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन

शिक्षा निदेशक(मा०). उपप्र०. लखनऊ श्री विनय कुमार पाण्डेय ने  मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उत्तर प्रदेश। पत्रांक साoशि०/8475-8568 12019-20 दिनांक 31 अक्टूबर, 2019 द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक की आनलाइन नियुक्ति/पदत्यापन हेतु रिक्त पदों की सूचना उपलब्ध कराये जाने के संबंध में कि । जिसके लिए दर्तमान में रिक्त पदों की सूचना की आवश्यकता है।


उक्त के संबंध में उल्लेखनीय है कि स्थानान्तरण सत्र 2019 में कतिपय शिक्षकों के आनलाइन स्थानान्तरण किये गये है किन्तु प्रदेश के महत्वाकांक्षी/अन्य जनपदों जहां या 02 से कम शिक्षक/ शिक्षिका कार्यरत है वहां कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के प्रतिस्थानी अथवा नवीन शिक्षक/शिक्षिकाओं के कार्यभार ग्रहण करने पर ही स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त किया जाना था। उक्त विद्यालयों के स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकायें यदि अभी तक कार्य मुला नहीं हुए है. तो उनका स्थानान्तरण शासनादेश संख्या-320/पन्दह-2-2010 दिनांक 00 सितम्बर 2019 के अनुपालन में प्रभावी रहेगा।


अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने मण्डल के अधीन संदालित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों यथा महत्वाकांक्षी/अन्य जनपदो जहां 02 या 02 से कम शिक्षक/शिक्षिकादें कार्यरत है जो स्थानान्तरित हुए और कार्यमुक्त नहीं हो पाये है की सूचना निम्न प्रारूप पर दिनांक 08-10-2019 तक हार्ड तथा साफट कापी में अनिवार्य रूप से उपलय कराना सुनिश्चित करें जिससे प्रकरण में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। स्थानान्तरित शिक्षक/शिक्षिकाओं से संबंधित (विनय कुमार पाण्डेय) शिक्षा निदेशक(मा)