माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने राम जन्मभूमि मुद्दे पर अपना निर्णय सुनाने के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 9 से 11 नवंबर तक सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया।
संख्या- 1276पी-छ:-पु0-3-2019-47पी/2019टीसी
प्रेषक भगवान स्वरूप सचिव उत्तर प्रदेश शासन। सेवा में समस्त जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश।
गृह (पुलिस) अनुभाग-3 लखनऊ, दिनांक 08 नवम्बर, 2019
विषय : प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानों को दिनांक 09-11-2019 से 11-11-2019 तक बन्द कराये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय, अयोध्या प्रकरण के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया दिनांक 09, 10 तथा 11 नवम्बर, 2019 को अपने जनपद में स्थित समस्त शिक्षण संस्थानों यथा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, ट्रेनिंग स्कूल/कॉलेजों को बन्द कराने का कष्ट करेंउक्त आदेशों का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। भवदीय, (भगवान स्वरूप) सचिव। संख्या एवं दिनांक तदैव। (भगवान स्वरूप) सचिव उत्तर प्रदेश शासन।