अपर राज्य परियोजना निदेशक, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान 18 पार्क रोड, लखनऊ ने जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला परियोजना अधिकारी, उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा अभियान को लिखा पत्र. जनपद-ललितपुर, सम्भल, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मैनपुरी, उन्नाव, बाराबंकी, चन्दौली, वाराणसी. प्रयागराज, झाँसी, लखनऊ, मथुरा, बदायूँ, बुलन्दशहर, गाजीपुर, बहराइच, अम्बेडकरनगर उ०प्र०] आर०एम०एस०ए०/कला उत्सव/981-84 /2019-20 दिनांक 15 दिसम्बर, 2019 मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार के पत्रांक F.No. 1-2/2019-15-6 दिनांक 19 जुलाई, 2019 द्वारा वार्षिक कार्य योजना एवं बजट वर्ष 2019-20 का अनुमोदन प्रदान किया गया है जिसमें कला उत्सव-20 संचालित किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी है। 2- कला उत्सव कार्यक्रम की कुल 04 विधाओं क्रमशः स्वर संगीत, वाद्य संगीत, नृत्य एवं पेन्टिग में प्रतिभागियों का चयन दिनांक 13 दिसम्बर, 2019 को जनपदों से प्राप्त सी0डी0 व पेन ड्राइव एवं अन्य माध्यम से विशेषज्ञों द्वारा अवलोकनोपरान्त किया गया है। तत्पश्चात सभी विधाओं में चयनित टीमों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन दिनांक 18 दिसम्बर, 2019 को जनपद-उन्नाव में किया जाना है। जनपदों से प्राप्त वीडियो. सी०डी०, पेन ड्राइव इत्यादि के माध्यम से विषय से सम्बन्धित विशेषज्ञों द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर सभी विधाओं में अंकवार सर्वाधित अंक से नीचे के क्रम में निम्नवत् जनपद स्तरीय प्रतिभागियों का चयन किया गया है i
18 दिसम्बर, 2019 को राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रत्यक्ष रूप से प्रतिभाग करने के सम्बन्ध में।