अब स्कूलों में पढ़ाई जाएगी नैतिक शिक्षा

 बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा की अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नैतिक शिक्षा पढ़ाया  जाएगा। यह घोषणा 'स्कूल समिट' में की। अभी तक नैतिक शिक्षा अलग विषयके रूप में नहीं पढ़ाया जाता बल्कि पाठ्यक्रम में अन्तर्निहित है। वहीं उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहाकि हम पूरे प्रदेश के शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। वहीं उन्होंने नवीं कक्षा से ही रोजगारपरक शिक्षा देने की वकालत की कौशल विकास के स्कूल होने चाहिए।


पुलिस स्कूल भी होने चाहिए ताकि जो पलिस में जाना चाहते हैं वह उसी माहौल में पले-पढ़े। स्कूल समिट के समापन सत्र में डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के प्रशिक्षण और उनके विकास की योजना भी बनाई जाएगी क्योंकि स्कूल की बिल्डिंग कैसी भी हो, वहां शिक्षक अच्छे हैं तो पढ़ने वाले बच्चे आते ही हैं। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो तो सूरत बदली जा सकती है। हमने स्कूलों में पुरातन छात्र सम्मेलन शुरू किया और अकेले मथुरा में 148 ऐसेस्कल हैं जिसमें पराने छात्रों ने मदद कर स्कूल ठीक किया।