सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने प्रान्तीय महामन्त्री राजकीय शिक्षक संघउ0प्र0 निर्देश दिया संघ भवन रा०इ0का0 प्रयागराज उपर्युक्त विषयक अपने प्रत्यावेदन दिनांक 06.12.2019 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा दिनांक 22.12.2019 को प्रस्तावित उ०प्र०शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 की तिथि परिवर्तन करने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है। उक्त के आलोक में अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2019 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 22.12.2019 को सम्पादित करायी जानी है। यह परीक्षा अत्यन्त ही महत्वपूर्ण एवं उ0प्र0 शासन की जनहित प्राथमिकता सम्बन्धी कार्यक्रम में सम्मिलित परीक्षा है, जिसके कारण परीक्षा तिथि में परिर्वतन किया जाना सम्भव नहीं है। वस्तुस्थिति से अवगत होने का कष्ट करें।
राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के 65 वे अधिवेशन की सूचना के सम्बन्ध में।