प्रदेश में शीतलहर के चलने एवं तापमान गिरने के कारण अत्यधिक ठंड पड़ रही है। विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, व्यापक जनहित में शासन द्वारा प्रदेश के समस्त विद्यालयों ( कक्षा-01 से 12 तक) को वृहस्पतिवार दिनांक 19.12.2019 एवं शुकवार दिनांक 20.12.2019 तक बन्द करने का निर्णय लिया गया है। उक्त तिथियों को पड़ने वाले बोर्ड के प्रायोगिक परीक्षाओं को अगली निर्धारित तिथि तक स्थगित किया जाता है। कृपया उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।
शीतलहर के कारण प्रदेश के इण्टरमीडिएट तक के सभी विद्यालयों में 20/12/2019 तक अवकाश घोषित ।