24 फैसलों पर लगी मुहर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में आगरा और शाहजहांपुर नगर निगमों की सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिली । साथ ही नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पास हुआ। वहीं मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला भी लिया गया। बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को भी मंजूरी मिली ।
लखनऊ में मोहलालगंज तहसील मुख्यालय कस्बा नगर पंचायत बनेगी, सुलतानपुर में लभुवा नगरपंचायत बनेगी। यूपी बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को मंजूरी मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला हथरस, महराजगंज, जलालपुर, मेहंदावल और आनंदनगर नई नगर पालिका बनेगी