योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 24 फैसलों पर लगी मुहर,

24 फैसलों पर लगी मुहर


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की  कैबिनेट बैठक में आगरा और शाहजहांपुर नगर निगमों की सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मि‍ली । साथ ही नई नगर पंचायत बनाने के प्रस्ताव पास हु‍आ। वहीं मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला भी लि‍या गया।  बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को भी मंजूरी मि‍ली ।


लखनऊ में मोहलालगंज तहसील मुख्यालय कस्बा नगर पंचायत बनेगी, सुलतानपुर में लभुवा नगरपंचायत बनेगी। यूपी  बुंदेलखंड-विंध्याचल पाइप लाइन से पेयजल सप्लाई योजना को मंजूरी मनरेगा मजदूरी में देरी होने पर अफसरों को 9 रुपए रोज हर्जाना देने का फैसला  हथरस, महराजगंज, जलालपुर, मेहंदावल और आनंदनगर नई नगर पालिका बनेगी