यूपी बोर्ड 30 दिसम्बर से शुरू होगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा मंडलवार दो चरणों में हो रही है


आठ मंडलों के लिए दूसरा चरण 30 दिसंबर से शुरू हो रहा है ये  परीक्षाएं 13 जनवरी 2020 तक चलेगी।  इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने 9307 परीक्षकों की तैनाती की है। वहीं, हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन प्रधानाचार्य के माध्यम से जारी रहेगा। यूपी बोर्ड की इंटर के प्रयोगात्मक विषयों में 50 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षक व इतने ही अंक वाह्य परीक्षक देना है।


वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए जो कालेज प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए निर्धारित होगा, वहां संबंधित विषयों के शिक्षक 50 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन के तहत देंगे और वाह्य परीक्षक भी इतने ही अंक देंगे। इंटर परीक्षा में पंजीकृत संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की अनिवार्य विषय खेल व शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर प्रधानाचार्य की ओर से कराई जाएगी। 


वहीं, हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के तहत होंगी। हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा, नैतिक खेल व शारीरिक शिक्षा व इंटर के खेल व शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक कालेजों के प्रधानाचार्य के माध्यम से परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। दूसरा चरण 30 दिसंबर से 13 जनवरी तक : अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, वाराणसी में