यूपी बोर्ड 2020: की परीक्षा में मॉनिटरिंग के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे जोड़ा जाये । सीसीटीवी कैमरे के लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन की सुविधा और अन्य संसाधन भी सुनिश्चित करने होंगे। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार (डीआईओएस) बैठक में कहा कि नकलविहीन परीक्षा करवाने के लिए इस बार सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर के आईपी एड्रेस से वेबकास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूम लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है, इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को रखने में कोई चक न हो, इसके लिए जहां भी पेपर रखे जाएं, वहां सुरक्षा पुख्ता हो। इस पर डीआईओएस ने साफ कहा है कि परीक्षा के दौरान शिक्षकों को चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) नहीं दी जाएगी। यह सिर्फ उन्हीं को स्वीकृत की जाएगी, जिनके बच्चे बोर्ड परीक्षा देंगे।
यूपी बोर्ड परीक्षा मॉनिटरिंग के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को मोबाइल से सीसीटीवी कैमरे जोड़े जायेंगे