राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0 एवं उसके नियंत्रणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा उसकी इकाईयों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षा संवर्ग के प्रवक्ताओं के संबंध में।

निदेशक. राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0. लखनऊ ने अपर शिक्षा निदेशक (मा०), शिक्षा निदेशालय. उ0प्र0, प्रयागराज को लिखा उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली 2010. उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली 2013 दिनांक 22.08. 2013 से प्रवृत्त है। (प्रति संलग्न) उत्तर प्रदेश शिक्षक शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) की अर्हताएं/अधिमानी अर्हताएं निम्नवत है:एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों सहित संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपाधि।


(दो) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन0सी0टी0ई0)/विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजी०सी०) से विधिवत मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ बी०एड० उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई उपधि अधिमानी (एक) भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन0सी0टी0ई0)/विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू0जी0सी0) से विधिवत मान्यता प्राप्त किसी संस्था से एम०एड० उपाधि (दो) शैक्षिक प्रयोजनों के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आई0सी0टी0) के प्रयोग में प्रवीणता। उपरोक्त के कम में परिषद मुख्यालय के पत्र दिनांक 21.10.2013 द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0 एवं उसके नियंत्रणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा उसकी इकाईयों में रिक्त विभिन्न विषयों में प्रवक्ताओं के कुल 1280 पदों पर चयन हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को अधियाचन प्रेषित किया गया। तदुपरान्त उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा दिनांक 07.02.2014 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसकी अन्तिम तिथि 11 मार्च, 2014 थी। इस हेतु उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा दिनांक 15.03.2015 को आयोजित की गयी। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा प्रवक्ता विषय-इतिहास, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, हिन्दी, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, समाज कार्य, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान-1. शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, सांख्यकी, गणित मनोविज्ञान, मनोविज्ञानशाला, भौतिक विज्ञान एवं उर्दू विषयों में चयन की कार्यवाही पूर्ण कर परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से प्राप्त प्रवक्ता विषय-इतिहास, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, सामाजिक विज्ञान, भूगोल, हिन्दी, अंग्रेजी. रसायन विज्ञान, समाज कार्य, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान-1, शारीरिक शिक्षा, जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, शिक्षाशास्त्र, सांख्यकी विषयों में कुल 661 पदों पर परिषद मुख्यालय द्वारा नियुक्ति/पदस्थापना आदेश निर्गत किया जा चुका है। अवशेष विषयों में परिषद मुख्यालय द्वारा सृजित पदों के सापेक्ष पदस्थापन Sca की कार्यवाही अविलम्ब पूर्ण कर ली जायेगी।