जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला मुख्यायुक्त उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, लखनऊ ने प्रधानाचार्य प्रधानाचार्या राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / सहायता प्राप्त / परिषदीय/माध्यमिक महाएिद्यालय/प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक ,समस्त बोर्ड लखनऊ। को लिखा पत्र दिनोंक 17.012020 से 2101 2020 तक 36वी वाहिनी पा0ए0सा0 महानगर लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनपद के भी स्काउट गाइड, कब, बुलबुल, रोवर्स और रेंजर्स को प्रतिभाग का. अवसर प्राप्त हो रहा है। मण्डल का नेतृत्व करने के लिये जनपद के विद्यालय को प्रतियोगिताओं का आवंटन किया जाना है। इस हेतु एक आवश्यक बैठक दिनांक 04.01.2020 को समय 1200 बजे से राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में आहूत की जा रही है। अपने स्काउट मास्टर /गाइडर कैप्टन / कब मास्टर/फलाक लीडर/ रोवर लीडर/रेजर लीडर के साथ अनिवार्य । रूप से बैठक में सम्मिलित होने का कष्ट करें।
स्टेट कम्पूरी स्काउट गाइड के आयोजन विषयक।