अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी लखनऊ ने प्री प्राइमरी से कक्षा 8 के स्कूलों में 10 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। लखनऊ में सुबह से ही हल्की बारिश होती रही जिससे सर्दी और बढ़ गई। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी ऐसा ही हाल रहा। रायबरेली, अयोध्या व अमेठी सहित कई जिलों में बारिश से टीईटी परीक्षा 2019 देने पहुंचे परीक्षार्थियों को मुश्किल का सामना करना पड़ा।
ठंड और शीतलहर के चलते 10 जनवरी तक प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक सभी स्कूल बंद रहेंगे