शिक्षा निदेशक माध्यमिक उ0प्र0. प्रयागराज ने मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को लिखा पत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद प्रशिक्षण परिषद उ०प्र०.लखनऊ के पत्रांक राशै0/43700-87/2019-20 दिनांक 03 जनवरी 2020 द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,उ0प्र0 एवं उसके नियंत्रणाधीन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा उसकी इकाईयों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षा संवर्ग के प्रवक्ताओं को उनके मूल रिक्त पदों (राजकीय इण्टर कालेजों/राजकीय बालिका इण्टर कालेजों) पर अविलम्ब स्थानान्तरित/पदस्थिापित करने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं। 'अत एव इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपने मण्डल में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा उसकी इकाईयों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षा संवर्ग के प्रवक्ताओं की सूची निर्धारित प्रारूप पर ई-मेल साफ्ट कापी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को दिनांक 10.01.2020 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।